अमरावतीमहाराष्ट्र

बारिश में नाले का गंदा पानी घुस रहा कब्रस्तान में

लालखडी नाले की सुरक्षा दिवार की ऊंचाई बढाने की मांग

*अमन बहु.उ.सामाजिक संस्था ने मनपा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.30– पश्चिम बहुल परिसर की ओर बहने वाला अंबा नाला जो लालखडी नाले के नाम से भी जाना जाता है. इस नाले की सुरक्षा दिवार कम होने की वजह से बारिश के दिनों में नाले का गंदा पानी कब्रस्तान में घुस जाता है. जिसके कारण दुर्गंध के कारण कब्रस्तान में आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इस नाले की सुरक्षा दिवार की ऊंचाई बढाई जाने की मांग अमन बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था ने मनपा आयुक्त से उपायुक्त मडावी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से की है.
कल सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से संस्था के सदस्यों ने मनपा आयुक्त व उपायुक्त को ध्यान दिलाया कि लालखडी मुस्लिम कब्रस्तान से लगकर बहने वाले नाले की सुरक्षा दिवार की ऊंचाई कम होने के कारण नाले में बहने वाला गंदा पानी कब्रस्तान में घुस जाता है. जिसके कारण समाज भावना आहत हो रही है. इसी तरह लालखडी रोड कब्रस्तान रोड, के दक्षिण दिशा की नाली भी ब्लॉक हो चुकी है. जिसके कारण नाले का गंदा पानी व कचरा रोड पर जमा हो जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को व परिसर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नाली का गाल निकाल कर नाली में चेंबर ढक्कन लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है. इस समय शेख मकसुद, अब्दुल तौसीफ, अब्दुल रिजवान, मो. इमरान, शहीद खान आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button