चांदुर बाजार/ दि. 31- तहसील के शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत वॉर्ड क्रमांक 5 में शिवाजी नगर क्षेत्र के द्रौपदा मंगल कार्यालय परिसर के मार्ग पर गटार का गंदा पानी ओवरफ्लो होने से राहगीरों को व शालेय विद्यार्थियों को गंदे पानी में चलने की नौबत आ गई है.
शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण गंदगी का वातावरण हो गया है. शिवाजी नगर क्षेत्र में गंदा पानी इतना हो गया है कि आने जानेवाले लोगों के उस गंदे पानी में पैर ही धुल रहे है. 5 साल पूर्व इस क्षेत्र में नाला होना बहुत जरूरी था. गुरूवार को हुई बारिश से रामदास किटुकले के घर के सामने रास्ते पर दिनभर गटार गंगा का पानी जमा रहता है.
द्रौप्रदा मंगल कार्यालय के परिसर में जमा गटार पानी केे स्थान पर मुरूम डाला जाए, ऐसी सूचना जून माह में मासिक सभा में प्रशासन ने दी. इस हेतु परिसर का अनदेखा किया जा रहा है.
भास्कर हिरडे, ग्रा. प. सदस्य