अमरावती

दिव्यांग कल्याण विभाग अध्यक्ष बच्चू कडू की सरकार पर टिप्पणी

कहा-सरकार बदल गई, लेकिन...कुछ भी नहीं बदला!

अमरावती/दि.28- अधिकारी और विधायकों का वेतन, मानधन 5 तारिख के अंदर बैंक में जमा होता है, लेकिन दिव्यांगों का मानधन चार-चार महिने तक जमा नहीं होता. सरकार बदल गई, लेकिन कुछ भी बदल हुआ नहीं. दिव्यांग, निराधारों के काम नहीं हो रहे तो तुम्हारा मंत्रिपद कुछ काम का नहीं, इन शब्दों में दिव्यांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने सरकार पर टिप्पणी की. शकुंतला लॉन में दिव्यांग कल्याण विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दिव्यांगों के द्वार अभियान में वे मुख्य मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, अतिरिक्त जिलाधिकारी श्रीकांत देशपांडे, मनपा आयुक्त विपीन पालिवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुभाष पवार, जिला समाजकल्याण अधिकारी सुरेश मेश्राम, समाजकल्याण विभाग के सहायक आयुक्त बाबासाहेब देशमुख उपस्थित थे. दिव्यांगों की अनेक समस्या और दुख है, ऐसा कहकर बच्चू कडू ने कहा कि, इस कार्यक्रम का जिला प्रशासन ने उत्तम नियोजन किया है. लेकिन इतने पर न रुककर जिले के हर दिव्यांग लाभार्थी को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए ईमानदारी से काम करें. दिव्यांग बंधुओं के लिए हमने कई आंदोलन किए है. जिसकी वजह से यह मंत्रालय खडा है. अंतिम सांस तक दिव्यांगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. दिव्यांगों को तक योजना कैसी पहुंचाई जा सकती है, इसके लिए प्रयास करेंगे.

Related Articles

Back to top button