अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य जांच शिविर का दिव्यांग लाभार्थियों ने लिया लाभ

मोर्शी उपजिला अस्पताल में आयोजन

मोर्शी/दि.17– यहां के उपजिला अस्पताल में तहसील स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किया गया. जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला परिषद अमरावती के आदेश अनुसार जिला अस्पताल अमरावती, पंचायत समिति मोर्शी व उपजिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का दिव्यांग लाभार्थियों ने लाभ लिया. शिविर का उद्घाटन उपजिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मोर्शी पंचायत समिती के सहायक गटविकास अधिकारी सुधाकर भिवगडे, डॉ.प्रीति मोरे, राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, शिक्षण विस्तार अधिकारी दिलीप वसु, जिला अस्पताल की डॉ. तेजस्विनी जावरे, डॉ. शशिकांत फसाटे, डॉ. स्वाती सोनोने, डॉ. गुरुप्रकाश खोब्रागडे, डॉ. सतिश भोवंडे, डॉ. प्रमोद भक्ते प्रमुखता से उपस्थित थे.
शिविर 122 नागरिक व 50 स्कूल के दिव्यांग लाभार्थियों की जिला अस्पताल के तज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई. जिसमें अस्थिरोग, कर्णबधिर, मूकबधिर, दृष्टिबाधित, मतिमंद आदि की जांच कर विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए तथा यूडीआयडी के लिए कार्यवाही की गई. शिविर को दिव्यांग लाभार्थियों का प्रतिसाद मिला. जल्द ही विकलांगता प्रमाणपत्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की प्रस्तावना जयंत गारले ने रखी. आभार प्रमोद भक्ते ने माना. शिविर को सफल बनाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सेवक केतन पोफली, पीयूष बरडे, प्रवीण वानखडे, स्वराज काकडे, स्वास्थ्य सेविका दहाडे, ठाकरे, रवींद्र राउत, अरविंद सूर्यवंशी, अभिजीत कोंडे, प्रवीण कोंडे, राहुल गडेकर, उपजिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी व समावेशित शिक्षा विभाग की शुभांगी चव्हाण, लवकेश भोजने, अमित आहाडे, रोहित पोकले, कल्पना गुडदे, प्रेमलता बोबडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button