अमरावती

‘आधार ‘ शहरी बेघर केंद्र में मनाया दिव्यांग दिन

पहेल खुशिया का फाऊंडेशन नागपुर का आयोजन

अमरावती / दि. 5– विश्व अपंग दिवस के अवसर पर जिले के बडनेरा स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत पूजा तायडे के माध्यम से नागपूर की पहेल खुशियों का फाऊंडेशन की ओर से अमरावती मनपा राष्ट्रीय उपजीविका अभियान अंतर्गत पब्लिक एज्युकेशन एंड वेल्फेअर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित ‘आधार ‘ शहरी बेघर केंद्र में दिव्यांग दिन मनाया गया.

इस समय पहेल खुशियों का फाऊंडेशन के मयूर लेंडे, भूपेश कोरेवार, गणेश मानेकर, संगीता डोंगरे ने बेघर केंद्र में रहने वाले बंधुओं की समस्याओं को सुनकर उनका मार्गदर्शन किया. बेघर केंद्र में रहने वालों को राशन-किराना का वितरण फाऊंडेशन की ओर से किया गया. साथ ही 10 फायबर कुर्सी भी फाऊंडेशन की ओर से संस्था को भेंट की गई. इसी अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व हजरत बाबा ताजोद्दीन रुग्णसेवा समिती के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद जकिर, व उनकी पत्नी सुलताना परवीन, महाराष्ट्र प्रदेश अपंग कल्याण संस्था अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ मास्टर व उनकी पत्नी यास्मिन फिरदौस का सत्कार किया गया. इस समय अतिथियों व्दारा बेघर केंद्र में रहने वाले लोगों को नाश्ता का वितरण किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक केंद्र व्यवस्थापिका ज्योती राठोड ने किया. व आभार राजीव बसवनाथे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित घोंगडे, गजानन कांबे, सदानंद ठाकरे आदि ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम का समापन केंद्र में रहने वाले लोगों व्दारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया.

Related Articles

Back to top button