अमरावती

दिव्यांगों को कर्मचारियों को मिला न्याय

प्रहार दिव्यांग कर्मचारी संगठन के प्रयास सफल

अमरावती/दि.26– प्रहार दिव्यांग कर्मचारी संगठन द्वारा किए गए प्रयासों के कारण दिव्यांग कर्मचारियों को न्याय मिला है. मेडिकल कॉलेज अकोला के दिव्यांग कर्मचारियों का सहायक तकनीकी उपकरण आवेदन व रैम संबंध में प्रस्ताव दो साल से लंबित रखा गया था. प्रहार दिव्यांग कर्मचारी संगठन के केंद्र अध्यक्ष विलास शिंदे व राज्य सचिव सुभाष चव्हाण ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासकीय अधिकारी से भेंट कर इस संबंध में ज्ञापन दिया और उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. संगठन के लगातार के प्रयासों के कारण शासकीय मेडिकल कॉलेज के दिव्यांग कर्मचारियों को सहायक तकनीकी उपकरण मंजूर किया गया. दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारियों को सहायक तकनीकी उपकरण के लिए प्रत्येकी एक लाख रुपए देने संबंध में आदेशित किया. साथही दिव्यांग कर्मचारियों के लिए रैम भी तैयार की गई. बतादें की दिव्यांग कर्मचारियों की समस्या को लेकर विधायक बच्चू कडू व संभागीय आयुक्त से शिकायत की गई थी. जिसके बाद विधायक कडू ने भी संबंधित विभागों को जांच के आदेश दिए थे.

Related Articles

Back to top button