दिव्यांग कर्मचारी हमेशा रखे सकारात्मक नजरिया
मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी का आह्वान
* विद्युत भवन में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस
अमरावती/दि.4-दिव्यांग कर्मचारियों के अधिकार, सम्मान और कल्याण करने के साथ ही सरकार ने उन्हें प्रशासन में समान दर्जा दिया है. इसलिए दिव्यांग कर्मचारियों ने हमेशा सकारात्मक नजरिया रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए, यह आह्वान मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया. इस अवसर उन्होंने महावितरण के दिव्यांग कर्मचारियों को विश्व दिव्यांग दिन की शुभकामनाएं दी.
विद्युत भवन में 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिन मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने की. इस समय सहायक महाव्यवस्थापक रूपेश देशमुख, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, कार्यकारी अभियंता प्रदीप पुनसे, राजेश माहुलकर, अमित शिवलकर, अनिरुद्ध आलेगांवकर, रवींद्र चौधरी, संजय सराटे, अमित बुटे, उपविधि अधिकारी प्रशांत लहाने, वरिष्ठ व्यवस्थापक विजय पचारे, व्यवस्थापक कल्पना भुले, यज्ञेश क्षीरसागर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विलास शिंदे, बिपीन श्रीराव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने उपस्थितों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी. तथा दिव्यांग कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का तत्परता से निपटारा करने का आश्वासन दिया. इस समय दिव्यांग कर्मचारियों की ओर से अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विलास शिंदे ने मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मधुसूदन मराठे ने रखी. आभार सहायक विधि अधिकारी आद्यश्री कांबे ने माना.