
अमरावती/दि.31-जिले के दिव्यांग अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष सुविधा युक्त दुपहिया वाहन भेंट देकर महावितरण ने दिव्यांग कर्मचारियों के कार्यालय तक पहुंचने की समस्या को दूर किया है. इससे इन दिव्यांग अधिकारी और कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके द्वारा कंपनी और ग्राहकों को अधिक उत्तम सेवा मिलेगी, यह विश्वास मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने व्यक्त किया. विद्युत भवन में 30 मार्च को दिव्यांग अधिकारी और कर्मचारियों को दुपहिया वितरण समारोह में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, सहायक महाप्रबंधक रूपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता प्रदीप पुनसे, राजेश माहुलकर, उपविधि अधिकारी प्रशांत लहाने, वरिष्ठ व्यवस्थापक विजय पचारे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से मनोगत व्यक्त करते हुए अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विलास शिंदे ने खुशी जताते हुए प्रशासन का आभार माना. इस अवसर पर विकास बांबले ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना व्यवस्थापक कल्पना भुते ने रखी. इस कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.