अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग दुकानदार को रोजगार के लिए हो रही परेशानी

श्मशानभूमि के दीवार की मरम्मत करने की मांग

अमरावती/दि.26-मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फ्रेेजरपुरा से यशोदानगर रोड पर श्मशानभूमि है. इस श्मशानभूमि के दीवार से लगकर दिव्यांग पंकज प्रल्हाद सोनटक्के की साइकिल व पंक्चर दुरुस्ती की दुकान है. विगत 20 से 25 वर्षों से वह यहां काम कर रहे है. श्मशानभूमि की दीवार को बडा छेद होने से उन्हें कई समस्या का सामना करना पड रहा है. तथा दुकान के पीछे सार्वजनिक नाली रहने से उनके दुकान के सामने गंदगी व कचरा फैलने से स्वास्थ्य को भी खतरा निर्माण हो गया है. उक्त समस्या को लेकर पंकज सोनटक्के ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर अवगत कराया तथा इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देकर श्मशानभूमि की दीवार का छेद बुझाने की मांग आयुक्त से की है. मनपा प्रशाासन को सौंपे ज्ञापन कहा कि, उक्त परिसर में स्थित दुकान पर दिव्यांग सोनटक्के का परिवार निर्भर है. सोनटक्के पति-पत्नी दोनों भी दिव्यांग है. विगत कई वर्षों से साइकिल व पंक्चर दुरुस्ती का काम कर वे परिवार की आजीविका चला रहे है. दुकान के पीछे की सार्वजनिक नाली कचरे से लबालब भरने से परिसर में बदबू फैल रही है. इस संबंध में मनपा के ठेका सुपरवाईजर कंटाले व मनपा अधिकारी वाघमारे को अवगत कराया था. किंतु इस समस्या की ओर अनदेखी की जाने का आरोप सोनटक्के ने ज्ञापन में लगाया. कोई कार्रवाई नहीं होते देख उन्होंने आयुक्त को ज्ञापन देकर इस समस्या पर ध्यान केंद्रीत करने का अनुरोध किया.

Back to top button