अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

छिंटाकशी से परेशान होकर दिव्यांग छात्र ने लगाई फांसी

अचलपुर तहसील के बलेगांव की घटना

* दो साल बाद मृतक के चचेरे भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज
अमरावती/दि.3 – दिव्यांग रहने के कारण चचेरे भाई द्वारा आम लोगों के सामने छिंटाकशी किये जाने से परेशान हुए बीए प्रथम वर्ष के छात्र गोकुल सुदाम भोरे ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना 11 फरवरी 2023 को अचलपुर तहसील के सरमसपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले बलेगांव में घटित हुई थी. दो साल बाद सरमसपुरा पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई नागोराव पंजाबराव भोरे (37) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक गोकुल भोरे पूरी तरीके से मूकबधीर था. उसे कुछ बोलना नहीं आता था और कुछ सुनाई भी नहीं देता था. वह वर्ष 2023 में अचलपुर के जगदंबा विद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में पढता था. वह हमेशा अपने माता-पिता और दोस्तों से इशारों की भाषा में ही बात करता था. उसके माता-पिता गोकुल की इशारों की भाषा समझते थे. लेकिन गोकुल का चचेरा भाई नागोराव भोरे हमेशा गोकुल की विज्ञानता को लेकर उसे सबके सामने चिढाता था. इस कारण गोकुल काफी निराश रहता था. 11 फरवरी 2023 को गोकुल अपने माता-पिता के साथ चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए हरमगांव गया था. इस शादी मेें भी नागोराव भोरे ने सबके सामने गोकुल को काफी चिढाया. इस कारण गोकुल काफी निराश हो गया था और उसने अपने माता-पिता को घर चलने कहा. तब गोकुल के माता-पिता ने उसे समझाते हुए नागोराव की तरफ ध्यान न देने कहा. शाम को विवाह समारोह से घर लौटने के बाद पिता किसी काम से बाहर गये, तब गोकुल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता के वापिस लौटने पर यह घटना उजागर हुई. इस घटना से पूरे गांव में खलबली मच गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सरमसपुरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिया था. मृतक की अंत्येष्टि के बाद पिता सुदाम भोरे ने सरमसपुरा थाने में नागोराव भोरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

* फॉरेंसिंक रिपोर्ट और मोबाइल की जांच
सरमसपुरा पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक गोकुल भोरे का मोबाइल न्याय सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा था. साथ ही कुछ यूट्यूब वीडियो के ट्रान्सलेशन भी किये गये. यह सभी तकनीकी जांच और फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया.

Back to top button