चांदूर बाजार/दि.5– नगर परिषद मराठी विद्यालय की दिव्यांग शिक्षिका प्रभावति चव्हाण (रावले) को कविकुलगुरु कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक के 10 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी के हस्ते पीएचडी की पदवी प्रदान कर सम्मानित किया गया.
शिक्षिका प्रभावति चव्हाण ने डीएड, बीएड, एमएड, एमफील, एम.ए. (मराठी), एम.ए (हिंदी), एम.ए (अंग्रेजी), एम.ए (समाजशास्त्र), एम.ए. (राज्यशास्त्र), एम.ए (अर्थशास्त्र), एम.ए (इतिहास), एम.ए (भूगोल), एम.ए (संस्कृत), संगीत विशारद आदि डिग्रीयां प्राप्त की है.
उनका पीएचडी हेतु संशोधन का विषय ‘माध्यमिक शाळेतील दिव्यांग विद्यार्थाचा आत्मविश्वास’ यह था. जिसमें उन्हें विभाग प्रमुख डॉ. किर्ती सरदार ने मार्गदर्शन किया. प्रभावति चव्हाण ने अपनी सफलता का श्रेय मित्र परिवार व उनके बेटे, बेटी, सास, ससुर, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मीयों तथा नगराध्यक्ष, नगरसेवक व पदाधिकारियों को दिया. प्रभावति ओझा ने दिव्यांगता को मात देते हुए यह सफलता प्राप्त कर शहर में आदर्श स्थापित किया है. जिसमें उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.