अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में दिव्यांग जांच शिविर

मोर्शी/ दि. 17- मोर्शी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला परिषद के आदेशानुसार जिला सामान्य अस्पताल अमरावती, पंचायत समिति मोर्शी तथा उपजिला अस्पताल मोर्शी के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग अस्मिता अभियान अंतर्गत तहसीलस्तरीय दिव्यांग जांच शिविर उपजिला अस्पताल मोर्शी में संपन्न हुआ. इस शिविर में 122 नागरिक व 50 शाला के दिव्यांग लाभर्थियों की जिला सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों द्बारा जांच की गई. जिसमें अस्थिरोग, कर्णबधिर, मुकबधिर व अंधत्व मरीज की जांच कर दिव्यांगत्व प्रमाणपत्र के लिए व युडीआयडी कार्ड के लिए कार्रवाई की गई. कार्यक्रमके अध्यक्ष उपजिला अस्पताल के डॉ. प्रमोद पोतदार थे. मार्गदर्शक के रूप में पंचायत समिति के मोर्शी के सहायक गुट विकास अधिकारी सुधाकर भिवगडे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. प्रीति मोरे, राष्ट्रीय दिव्यांग महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद देशमुख, सचिव दिलीप वसु, जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. तेजस्विनी जावरे, डॉ. शशिकांत फसाटे, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सोनोने, मनोविकार विशेषज्ञ, डॉ. गुरूप्रकाश खोब्रागडे, कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ. सतीश भोवंडे, नेत्र विशेषज्ञ व प्रमोद भक्ते प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button