अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती पीडब्ल्युडी अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जनजागृती कार्यक्रम रहा उत्तम.

अमरावती/दि.7– भारत चुनाव आयोग ने सभी महत्व के है. इस उद्देश्य से दिव्यांगह मतदाता जनजागृती के लिए पीडब्ल्युडी (Person with disable) स्वतंत्र नोडल अधिकारी के रुप में उपायुक्त जया ररूत के अधिनस्त सहायक मॉडल अधिकारी के रुप में राजेंद्र जाधवर, पी. डी. शिंदे, पवन साबले, भरत राऊत, शालिनी गायगोले, पंकज जी. मुदगल, नीरज तिवारी की टीम ने चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार व्दारा नियुक्त की गई पीडब्ल्यूडी टीम ने जनजागृती के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए थे. जिसके चलते विगत दिनों जिलाधिकारी व्दारा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली पीडब्ल्यूडी की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने, दिव्यांगो में मतदान जनजागृति करने के लिए विशेष कार्यक्रम रैली, नुक्कड सभाएं तथा घर घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं को खोजने आदि के कार्यो को पीडब्ल्यूडी टीम ने सफलता पूर्वक पुरा किया. इसी तरह पीडब्ल्यूडी सहाय्यक नोडल अधिकारी पंकज जी. मुदगल व नीरज तिवारी ने संपूर्ण जिले के सभी तहसीलों में प्रात्यक्षिक कार्यशाला लेकर दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन किया. मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए अपने महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए पिछले दिनों जिला नियोजन भवन में आयोजित कार्यगौरव समारोह में पंकज मुदगल व निरज तिवारी को जिलाधिकारी सौरभ कटियार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी के हाथों मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी टीम के कार्यो की प्रशंसा की.

 

Related Articles

Back to top button