‘दिव्यांग कल्याण विभाग, दिव्यांगों के द्बार’ अभियान जिले में 21 को
7 जिलों में समाज कल्याण विभाग के निवेदन पर बदली गई अभियान की तारीख
अमरावती/दि.11 – राज्य के दिव्यांग कल्याण विभाग द्बारा समूचे राज्य में ‘दिव्यांग कल्याण विभाग, दिव्यांगों के द्बार’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए विगत 28 जुलाई को जारी सरकारी परिपत्रक के आधार पर जिलानिहाय समय सारणी तय की गई थी. जिसके तहत अमरावती जिले में 7 अगस्त को यह अभियान चलाया जाना था. परंतु विगत 2 व 4 अगस्त को आयोजित बैठक में अमरावती, नागपुर, गडचिरोली, भंडारा, गोंदिया, ठाणे व जालना के जिला समाज कल्याण अधिकारियों द्बारा अभियान की दिनांक में बदलाव करने का निवेदन किया गया था. पश्चात विभाग के मुख्य मार्गदर्शन व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की सहमति से उपरोक्त जिलों के लिए अभियान का नया टाईमटेबल घोषित किया गया है. जिसके मुताबिक अमरावती जिले में उक्त अभियान 7 अगस्त की बजाय 21 अगस्त को चलाया जाएगा.
इसके साथ ही नागपुर में 8 अगस्त की बजाय 25 सितंबर, गडचिरोली में 11 अगस्त की बजाय 14 अक्तूबर, भंडारा में 9 अगस्त की बजाया 14 अक्तूबर, गोंदिया में 10 अगस्त की बजाया 17 अगस्त, ठाणे में 30 अगस्त की बजाया 1 सितंबर तथा जालना में 14 सितंबर की बजाय 9 अक्तूबर को यह अभियान चलाया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए दिव्यांग कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से इस बदलाव की ओर ध्यान देने तथा संशोधित तारीखों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आवाहन किया है.