अमरावती

वंचित बहुजन आगाडी की कार्यकारिणी घोषित

संदीप दहाट बने शहराध्यक्ष और नंदकुमार वानखडे तहसील अध्यक्ष

तिवसा/दि.7- अमरावती जिले के तिवसा तहसील में पिछले एक साल से वंचित बहुजन आघाडी की कार्यकारिणी गठित नहीं हुई थी. इस कारण महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रेखा ठाकुर व्दारा मंजूरी दिए जाने पर नई कार्यकारिणी की घोषित की गई हैं.
नई कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर वानखडे और शहराध्यक्ष पद पर संदीप दहाट की नियुक्ति की गई हैं. जबकि महासचिव पद पर सम्यक हगवणे का चयन किया गया हैं. कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोज लाडंगे, आकाश आसोडे, धर्मेंद्र दवाले, सचिव राहुल गोपाले, सदस्य अमोल विघ्ने, भुजंग वावडे, सिद्धार्थ कटारने, राहुल ढोणे, निलेश बनसोड, अंकुश अंभोरे, प्रसिद्धि प्रमुख व मार्गदर्शक के रुप में जानराव मनोहर की नियुक्ति की गई हैं.
तिवसा शहर कार्यकारिणी में संदीप दहाट के अलावा उपाध्यक्ष सारंग पाटील, प्रशांत कुर्‍हेकर, सूरज मकेशवर, महासचिव राजू शापामोहन, अनिल गाडगे, सचिव सुशील खाकसे, प्रफुल्ल बनसोड, गौतम वावरे, प्रमोद खाकसे, अक्षय मकेश्वर, रोहित गवई, नागेश पुसाम, विशाल माहुरे, आतिष पावर, अजय पाटील का समावेश किया गया हैं. तहसील कार्यकारिणी को अन्य सदस्यों की अलग-अलग कमिटियों पर नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जिला परिषद, पंचायत समिती के चुनाव के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण बैठक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में ली गई. इस बैठक में तिवसा तहसील के वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर तहसील में वंचित आघाडी व पुराने भारिप कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी पूरी ताकत के साथ उतरेगी ऐसी जानकारी तहसील अध्यक्ष नंदकुमार वानखडे ने दी.

Related Articles

Back to top button