अमरावती

वडाली-महादेवखोरी के नागरिक घरकुल योजना से वंचित

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शुरु किया उपोषण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – एसआरपीएफ वडाली-महादेवखोरी प्रभाग क्रमांक 2 स्थित देवीनगर, भरत नगर, अन्नाभाऊ साठे नगर, पारधी वसाहत, प्रबुद्ध नगर यहां के नागरिक साल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है. इन लोगों ने आवास योजना के लिए मनपा प्रशासन को आवेदन भी दिया था. किंतु अब तक इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
दो साल पहले इन सभी बस्तियों का सर्वे किया गया था. किंतु भूमि अभिलेख, नगर रचना, जीवन प्राधिकरण, विद्युत वितरण कंपनी, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व्दारा इनमें से कुछ विभागों व्दारा एनओसी उपलब्ध करवायी गई है. किंतु कुछ विभागों व्दारा एनओसी नहीं दी गई. पिछले डेढ साल से चार बार प्रत्यक्ष मुलाकात कर निवेदन व्दारा पीआर कार्ड की मांग की गई. किंतु अब तक भी पीआर कार्ड उपलब्ध नहीं करवाए गए.
प्रधानमंत्री आवास योजना की कालावधी 31 मार्च 2022 को खत्म होने जा रही है जिसमें तत्काल पीआर कार्ड दिए जाए इसके लिए पार्षद पंचफुला चव्हाण के नेतृत्व में लता आके, गुणवंता ढवले, शांत हेकाडे, संजय चव्हाण, प्रफुल्ल बोके, विनोद राजुरकर, अनिल आंबेकर, संजय कदम, संजय तराले, विनोद इंगले ने आमरण उपोषण की शुरुआत कर दी है.
इस अवसर पर विजया बोकलकर, आशा शेंडे, करुणा बोबडे, शकीला बी अली सैय्यद, भदिना बी अमजद मदारी, वंदना पाटिल, शांता शेताले, गीता मेश्राम, मीरा वाकुलकर, सुशील मेश्राम, राधा कराले, विद्या चव्हाण, जया तायडे, कल्पना पाटिल, पंकज डहाले, प्रफुल्ल बोके, संजय चव्हाण, अरुण आंबेकर, अनिता बेनिवाल, महादेव प्रधान, राजेंद्र पवार, दशरथ कांबले आदि उपस्थित.

Related Articles

Back to top button