अमरावती

सत्तांतरण से कांग्रेसियों में निराशा, भाजपा पर बेतूल आरोप

भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी का पलटवार

अमरावती/दि.12 – भाजपा पर दहशतवादियों से संबंध रहने के आरोप कांग्रेस की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर द्बारा किये गये लेकिन यह केवल भाजपा को बदनाम करने का षडयंत्र है. कांग्रेस के ही दहशतवादियों से गहरे संबंध है. लेकिन उसे छिपाने की कोशिश कांग्रेसियों द्बारा की जा रही है. इसी कोशिश के तहत यशोमति ठाकुर व कांग्रेस नेताओं ने पत्रवार्ता में भाजपा पर बेतूल आरोप करना शुरु किया है, ऐसा पलटवार भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने किया. कल यशोमति ठाकुर ने जिला बैंक के सभागार में पत्र परिषद को संबोधित किया. इस तरह बैंक के सभागार का राजनीतिक इस्तेमाल करने पर भी निवेदिता चौधरी सवाल उठाये है.
निवेदिता चौधरी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग के कार्यकाल में यासिन मलिक को प्रधानमंत्री कार्यालय से निवास पर मुक्त प्रवेश, कश्मिरी पंडितों की हत्यारों को कांग्रेसियों का आशिर्वाद, चीन के कम्युनिष्ठ पार्टी के साथ सामंजस्य करार करना, राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से निधि स्विकारना, ओसामा बीन लादेन को ओसामाजी संबोधित करना, जाकीर नाईक से पार्टी फंड लेना ऐसी कई घटनाओं से कांग्रेसियों का दहशतवादियों से संबंध उजागर हुआ है. लेकिन राजनीति के लिए भाजपा पर आरोप किये जा रहे है. जिस पार्टी के दहशतवादियों के साथ संबंध है, ऐसी पार्टी को भाजपा पर आरोप लगाने व भ्रष्टाचार कर बोलने का कोई हक नहीं है. राज्य में सत्तांतरण होने से यशोमति ठाकुर व कांग्रेसियों में निराशा का माहौल है, इसी के चलते भाजपा पर मनगढत आरोप लगाये जा रहे है, ऐसी टीका भी निवेदिता चौधरी ने की.

Related Articles

Back to top button