अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आपदा प्रभावित किसानों को दी जाये प्रति हेक्टेअर 40 हजार रुपए की मदद

शिवसेना नेत्री प्रीति बंड ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.5 – जिले में विगत दो-ढाई माह से लगातार बडे पैमाने पर बारिश हो रही है. इसके चलते खेतों में खडी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और जिले के किसान आर्थिक दिक्कतों में फंस गये है. ऐसे में सरकार द्वारा बारिश से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान का त्वरित पंचनामा करते हुए आपदा प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेअर 40 हजार रुपए की मदद तुरंत प्रदान की जाये. इस आशय की मांग शिवसेना उबाठा की महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीति बंड ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए की है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, जहां एक ओर प्राकृतिक आपदा के चलते किसान पूरी तरह से हथबल हो गये है. वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा उनकी कोई सुद नहीं ली जा रही. ऐसे में किसान आत्महत्याओं के मामले बढने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. अत: किसानों को जल्द से जल्द सहायता दिये जाने की जरुरत है.
ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना उबाठा की महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीति बंड, सहसंपर्क प्रमुख नाना नागमोते, भातकुली तहसील प्रमुख मनोहर बुध, उप तहसील प्रमुख उमेश गुरडे व प्रवीण अलसपुरे सहित विश्वास वानखडे, रवि कालबांडे, संजय वीघे, रघुनाथ वानखडे, पांंडुरंग बगाडे, विजय कडू, अय्यास भाई, नितिन ठाकरे, प्रदीप गौरखेडे, नीलेश जामठे, मिनल सोलंके, श्याम कुचे, अनिल मोहोड, योग्यश साबले परेश माहोड व रवि भटकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button