अमरावती

आपदा प्राधिकरण की मान्सून पूर्व तैयारी, मॉकड्रील हुआ

वडाली तालाब में विविध प्रात्याक्षिक व्दारा प्रशिक्षण

अमरावती/दि.31 – जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण व्दारा मान्सून पूर्व मॉकड्रील वडाली गार्डन स्थित राज्य आरक्षित पुलिस बल गट नं.9 स्थित जिला आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को की गई.
परीविक्षाधिन जिलाधिकारी मंदार पत्की, जिला शोध व बचाव दल के उपप्रमुख नेवारे, जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर उपस्थित थे. पानी में डूबने वाले व्यक्ति को बचाने, बाढ में घेरे गए ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालना, बचाव की अलग-अलग पध्दत इसके अलावा अनेक प्रात्याक्षिक जिला शोध बचाव दल के कर्मचारियों ने पेश किये. इसमें हेमंत सरकटे, कौस्तुभ वैद्य, सचिन धरमकर, योगेश गाडगे, देवानंद भुजाडे, भुषण वैद्य, दिपक डोलस, अर्जुन सुंदरडे आदि ने सहभाग लिया है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल व निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे के आदेश पर यह प्रशिक्षण दिया गया है.

Related Articles

Back to top button