मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण शिविर
जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण का उपक्रम
अमरावती/दि.17– स्थानीय जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण द्वारा जिले में आपदा व्यवस्थापन इस विषय को लेकर प्रशिक्षण व जनजागृति शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कडी में सोमवार को दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हाईस्कूल अंबापेठ यहां आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में नैशनल डिझास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद्र जयस्वाल (एएसआई) ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को आपदा व्यवस्थापन का महत्व समझाया और प्रात्यक्षिक द्वारा अपना बचाव कैसे किया जाए यह भी बताया. शाला सुरक्षा इस विषय पर आग लगने पर क्या करें? भूकंप, तुफान आने पर विद्यार्थी अपना बचाव कैसे करें, इस बात की भी विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई. वहीं रास्ते पर चलते समय हुई दुर्घटना में प्राथमिक उपचार, ज्यादा रक्तस्त्राव को रोकने के लिए उपचार कैसे करें? यह भी समझाया गया.
प्रशिक्षण शिविर के दौरान अशोक निंबर्ते, प्रशांत वाघमारे, नीलेश रिले, नितिन राऊत मुन्नीलाल यादव, गोपाल ठाकरे, परसराम साहू, मनोज नाकाडे, अमरनाथ घोष ने सहयोग दिया. प्रशिक्षण शिविर में आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर को दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा व कार्यकारिणी के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी. आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने मुख्याध्यापिका अंजली देव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. प्रशिक्षण शिविर में शाला की पर्यवेक्षिका श्रीमती गायकवाड, पर्यवेक्षक प्रफुल मेहता व आपदा व्यवस्थापन समिति के सभी सदस्य, विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व्यवहारे सर ने किया तथा आभार जयंत मुंजे ने माना.