अमरावती

मणिबाई गुजराती हाइस्कूल में आपदा व्यवस्थापन कार्यशाला

अमरावती/दि.12- अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा व्यवस्थापन विभाग की तरफ से स्थानीय मणिबाई गुजराती हाइस्कूल के विद्यार्थियों के लिए आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण जिलाधिकारी कार्यालय, अमरावती के प्रशिक्षित मार्गदर्शकों द्वारा आपदा व्यवस्थापन की जानकारी विद्यार्थियों को प्रात्यक्षिक के जरिए दी गई. विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर प्रात्यक्षिक किया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका अंजली देव ने की.
आपदा व्यवस्थापन यह समय की आवश्यकता है. अचानक आयी नैसर्गिक आपदा के निवारण के लिए आवश्यक है. इस कारण आम नागरिक व प्रशासकीय यंत्रणा की यह सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसा प्रतिपादन विद्यालय की मुख्याध्यापिका अंजली देव ने किया. इस अवसर पर आपदा व्यवस्थापन के प्रशिक्षक सचिन धरमकर, गजानन वाडेकर, आकाश निमकर, राजेंद्र शाहाकार, प्रफुल्ल भुसारी और शाला के आपदा व्यवस्थापन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button