अमरावती/दि.8 – माहेश्वरी आधार समिति द्बारा विगत 7-8 वर्षो से समाज के गरीब जरुरतमंद परिवार, विधवा माता, बहने व वृद्धजन, बीमार, निराधार, अपंग समाजबंधुओं को जीवनावश्यक वस्तुएं एवं आर्थिक सहायता का वितरण किया जा रहा है. माहेश्वरी आधार समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व. घनश्याम कासट की अगुवाई में गठित इस समिति द्बारा शहर के 70 जरुरतमंद परिवारों को सालभर में करीब 7 से 8 लाख रुपए तक की सहायता राशि का वितरण विविध माध्यमों से किया जाता है. करीब 60 वरिष्ठों को वार्षिक 10 हजार रुपए मृत्यु उपरांत क्रियाक्रम हेतु 10 हजार रुपए, अस्पताल में उपचार व औषधी के लिए 5 हजार रुपए तथा अन्य जीवनयापन के लिए 6 से 7 हजार रुपए की सहयाता राशि उपलब्ध करायी जाती है.
वरिष्ठों की सहायता के लिए स्व.घनश्याम कासट परिवार द्बारा उनके माता-पिता व स्व. रामजीवनी एवं हिरालाल कासट की स्मृति में हिराका वरिष्ठ पेंशन हेतु 10 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करायी गई है. यह राशि हिराका वरिष्ठ पेंशन नाम से वरिष्ठ नागरिकों को साल में तीन बार सुलभ हफ्तों में दी जाती है. इस वर्ष की शुरुआत राशि के प्रत्येकी तीन हजार के चेक करीब 55 वरिष्ठों को स्व. घनश्यामदास कासट स्मृति के उपलक्ष्य में संस्था अध्यक्ष राजेश कासट एवं सचिव बंकटलाल राठी की उपस्थिती में श्रीमती पुष्पादेवी घनश्याम कासट के हाथों वितरीत किए गए.
चेक के साथ-साथ शरबत का भी वितरण किया गया. इस समय संस्था के पदाधिकारी ओमप्रकाश कासट, अमरकुमार करवा, रमेशचंद्र दम्मानी उपस्थित थे. दूसरी व तीसरी किश्त का वितरण दिपावली एवं संक्राति के अवसर पर किया जाता है. अन्य समाजजनों को अनाज, नगद के रुप में दो बार दिपावली व संक्रात पर वितरीत किया जाता है. माहेश्वरी आधार समिति में शहर के करीब 180 से अधिक माहेश्वरी भाई, बहन सदस्य के रुप में सम्मिलीत है. समिति में सभी का योगदान अप्रतिम है.
विगत 7 -8 सालों से लगातार समिति सफलतापूर्वक कार्य कर रही है. हिराका वरिष्ठ पेंशन का शुभारंभ दो वर्ष पूर्व अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी एवं जिलाधिकारी शैलेश नवाल के हस्ते शुरु किया गया था. बैंक में जमा निधि का ब्याज एवं पूरे सालभर दानदाताओं से विविध माध्यमों से प्राप्त सहयोग राशि से वितरण का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. घनश्यामदास कासट का हाल ही में निधन हो गया. समिति में कासट परिवार एवं नावंदर मोटरर्स ओमप्रकाश नावंदर परिवार का प्रमुख योगदान रहा है. समाज हित व जरुरतमंद माहेश्वरी गरीब परिवारों को सहायता करने हेतु माहेश्वरी आधार समिति के सेवा कार्य में सम्मिलित होने एवं सहयोग प्रदान करने का आहवान अध्यक्ष राजेश घनश्यामदास कासट एवं सचिव बंकटलाल राठी द्बारा किया गया है. सेवाभावी समाजबंधु जानकारी के लिए मो. नं. 9420075794 तथा 9422155395 पर संपर्क कर सकते है.