अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी बीजेपी में असंतोष पनपा

निष्ठावान कार्यकर्ता छोड सकते हैं साथ

मोर्शी/ दि. 23- भारतीय जनता पार्टी द्बारा मोर्शी शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पद पर नई नियुक्तियां किए जाने पश्चात यहां निष्ठावान कार्यकर्ताओं में असंतोष के दावे किए जा रहे हैं. पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को छोडकर अन्य की नियुक्तियां किए जाने से नाराजी बताई जा रही है. पार्टी से अलग होने की भी बातें निष्ठावान कार्यकर्ता सोच रहे हैं. इस तरह के संकेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही दे रहें.
मोर्शी ग्रामीण भाजपा की गत सोमवार को हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने विचार रखे. उपरांत तहसील अध्यक्ष शहर और ग्रामीण पदों हेतु चुनाव प्रक्रिया की गई. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी, बूथ प्रमुख, मंडल प्रमुख वॉरियर और अन्य कोे मतदान का अधिकार था.
अब कार्यकर्ता आरोप कर रहे हैं कि जिन लोगों को वोटिंग का अधिकार न था. उन्होंने ने भी मतदान किया. उसी प्रकार अध्यक्ष पद के मापदंड पूर्ण न करनेवाले व्यक्ति को अध्यक्ष पद दिया गया. इतना ही नहीं तो अधिक वोट लेने पर भी दूसरे अपात्र उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं के नाराज होने का दावा कर कहा जा रहा है कि वे पार्टी से अलग हो सकते हैं या अपना चूल्हा अलग जला सकते हैं. ग्रामीण अध्यक्ष पद का निर्णय बदलने की मांग कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे और विधायक उमेश यावलकर से की है. अन्यथा पार्टी में सुरंग लगने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button