रमजान महिने में दुकानों को रात 10 बजे तक छूट दें
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की जिलाधीश से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि. ६ – मुस्लिम समाज बंधुओं का पवित्र रमजान महिना 14 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है और बढती गर्मी के मौसम में रोजा रखने वाले रोजदारों को धूप में बाहर निकलना आसान नहीं होता. वहीं रोजगार हासिल करना यह बडी बिकट समस्या है. रोजंदारी से घर आने वाले कामगारों को 7 बजे रोजा छोडना व नमाज अदा करने तक लॉकडाउन का समय शुरु हो जाता है और कम समय में खरीददारी करते वक्त दुकानेां में भीड हो जाती है. इस कारण रमजान के महिने में लॉकडाउन में आवश्यक वस्तु व्यवसाय के दुकानदारों को रात 10 बजे तक छूट देने की मांग का निवेदन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग अमरावती शहर की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया.
मुस्लिम लीग के शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान के साथ ही शहर उपाध्यक्ष रसीद खान, कार्यकारी अध्यक्ष नसीम बेग, शहर सचिव इकबाल साहिल व कोषाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने जिलाधिकारी से कहा कि 6 बजे तक दुकानें खुली रखने से दुकानों में खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड उमडेगी. जिससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होगा. उसके बाद तरावी की नमाज रात 9.30 बजे खत्म होती है और लोगों ने सुबह सहेरी के लिए खानपान की वस्तु कैसे खरीदी करना, क्योंकि लॉकडाउन के समय में इसमें सुधार नहीं किया गया. जिससे रमजान के महिने में लॉकडाउन में अत्यावश्यक वस्तु व्यवसाय दुकानदारों को रात 10 बजे तक छुट देने की मांग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने की है.