अमरावती

शहर के वाहन धारकों को नांदगांव पेठ टोल नाके पर छूट दें

जिला मोटर मालिक माल यातायात एसोसिएशन की मांग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण प्रबंधक से की चर्चा

अमरावती दि. 7– केंद्रीय सडक यातायात एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार व्दारा निकाले गए भारतीय राज्य पत्र में टोल प्लाझा से 20 किलोमीटर तक आने वाले सभी गांव और शहरों के वाहनों को छूट मिलना चाहिए, ऐसा उल्लेख है, इसलिए अमरावती शहर के वाहन धारकों को नांदगांव पेठ टोल नाके पर छूट मिलना चाहिए, ऐसी मांग को लेकर जिला मोटर मालिक माल यातायात ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक ब्राह्मणकर से चर्चा की.
उन्होंने बताया कि सरकार व्दारा वरुड और मोर्शी के वाहनों को 75 प्रतिशत छूट दी है. इसी तरह अमरावती के सभी कमर्शियल व निजी वाहनों को छूट देना चाहिए, अमरावती के वाहनों को माल भरने या खाली करने के लिए नांदगांव एमआईडीसी से आवागमन करना पडता है, अगर एक चक्कर में 1 हजार रुपए की एक गाडी को चपत लगती है तो सैंकडों वाहन को तो कितने रुपए अदा करना पडेगा. अमरावती के वाहन धारक 8 से 10 किलोमीटर रोड पर चलते है और 80 किलोमीटर का पैसा चुकाते है. यह वाहन धारकों पर घोर अन्याय किया जा रहा है. उसे तत्काल बंद किया जाए, नहीं तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. यह मांग करते समय एसोसिएशन के मेराज खान पठान, धुलिया के हाजी शेख रज्जाक, ऑल इंडिया ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष विजय शर्मा, अमरावती माल धक्का एसोसिएशन के अध्यक्ष विलास लिखितकर, अमरावती जिला मोटर चालक, मालक एसोसिएशन के अध्यक्ष जकी उल्ला खान, मोहम्मद अफसर, शकील अहमद, मोहम्मद शहजाद, उमर दराज खान, सत्तार खान प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button