अमरावती

प्रस्तावित रेलवे उडानपुल के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रहा भेदभाव

जमीनधारकों ने जिलाधीश को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

सरल प्रक्रिया व उचित मुआवजे की मांग उठाई
अमरावती/ दि.3 – अमरावती-बडनेरा मिनी बायपास के रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक एस-1 पर प्रस्तावित रेलवे उडानपुल व भूमिगत मार्ग के लिए निर्माण कार्य करने हेतु महारेल कार्पोरेशन व्दारा अलमास बाबा दरगाह से रेलवे फाटक की ओर जाते समय कुछ जमीन का हिस्सा संपादीत किया जा रहा है, लेकिन इसमें काफी भेदभाव और गडबडियां हो रही है. अत: इसे दूर करते हुए भूसंपादन की प्रक्रिया को सहज व सरल करने के साथ ही पारदर्शक तरीके से पूरा किया गया. साथ ही भूधारकों को उनकी जमीनों का योग्य मुआवजा दिया जाए, इस आशय की मांग को ेलेकर आज संबंधित भूधारकों व्दारा जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
संजय मालाणी के नेतृत्व में 16 भूधारकों जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि, जिस स्थान पर निर्माण कार्य हेतु भूसंपादन की प्रक्रिया चलाई जा रही है, उसके बाई ओर नजूल की काफी जमीन उपलब्ध है. लेकिन इसके बावजूद निजी मिल्कियत वाली व्यवसायिक जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिससे प्रोजेक्ट की लागत अच्छी खासी बढ जाएगी. इसके अलावा भूधारकों व्दारा उपजिलाधीश कार्यालय को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया व मंजूर दर बताने हेतु प्राथमिक सहमति दी गई थी. जिसे सीधी खरीदी के लिए सहमति समझ लिया गया. वहीं प्रस्तावित नक्शे और नए नक्शे में कई बदलाव किये गए. जिसे लेकर सवाल पूछे जाने पर अधिकारियों व्दारा कोई समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया. इसी तरह भूमि अधिग्रहण के लिए महज 270 रुपए प्रति स्क्वेअर फीट की दर से मुआवजा दिये जाने को मंजूरी दी गई है. जबकि इस दाम पर पूरे अमरावती शहर में कहीं पर भी जमीन उपलब्ध नहीं है. साथ ही अधिग्रहण वाले जमीन के आसपास इन दिनों मार्केट बन रहे है. जहां मंजूर प्लॉन की दुकाने 10 हजार रुपए स्क्वेअर फीट के भाव से बिक रही है. ऐसे में भूधारकों को उनकी जमीनों के लिए केवल 270 रुपए स्क्वेअर फीट की दर देना समझ से परे है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, भूसंपादन की प्रक्रिया हेतु सबसे पहले किसी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिसके बाद सारी बातों का खुलासा होने पर ही भूसंपादन की प्रक्रिया को पारदर्शक तरीके से पूर्ण किया जाए.
ज्ञापन सौंपते समय संजय मालाणी, विशाल डाबरे, अ.सलीम अ. सलाम, अ. फहीम अ. लतीफ, सै. वकार अली सै. अन्सार अली, अ. नगमान अ. सलाम, रोसम्मा वेटपल्ला, कमला मालाणी, नवलकिशोर मालाणी, मो. जाहेद शहादत मंसूरी, मो. आरिफ शहादत मंसूरी, रुख्मिणी रंगारकर, सज्जोबक्श नसीम बक्श, राजेश उसरे, पवन उसरे, मुकेश उसरे, मनोज अग्रवाल व किरण अग्रवाल आदि प्लॉट धारक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button