अमरावती/दि.23– संत गाडगे बाबा के जयंती दिन पर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने छात्रों की विविध 26 समस्याएं आज कुलगुरु के समक्ष रखी. तथा कुलगुरु के साथ चर्चा की. इस संदर्भ में जल्द से जल्द उपाय योजना न की गई तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
कुलगुरु को ज्ञापन सौंपने से पूर्व सर्वप्रथम गाडगे बाबा की प्रतिमा को अभिवादन किया गया. ज्ञापन में बताया गया कि, विद्यापीठ की परीक्षा मूल्यांकन की पद्धति एकसूत्री नहीं. प्रत्येक मूल्यांकन अधिकारी की उनकी मर्जी नुसार करने से विद्यार्थियों को आर्थिक व मानसिक तकलीफ होती है. परीक्षा मूल्यांकन करने की स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए, पुर्नपरीक्षा के लिए पूरा शुल्क न लेकर न्यूनतम फीस लें, साथही जितने विषय अनुत्तीर्ण है, उतनीही फीस ली जाए, विद्यापीठ की वेबसाइट अपडेट करें, कैरीऑन प्राप्त छात्र के प्रवेश संबंध में स्पष्ट निर्देश नहीं दिए जाते, विधि शाखा का अभ्यासक्रम अपडेट न होना, विद्यापीठ के लडकों के होस्टेल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाएं, आदि सहित अन्य समस्याओं पर कुलगुरु से चर्चा की. इस समय युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष संकेत साहू, युकां जिला उपाध्यक्ष अक्षय साबले, वीजेएनटी सेल के विदर्भ अध्यक्ष अमित महात्मे, युकां महासचिव धनंजय बोबडे, महासचिव आकाश गेडाम, सचिव इमरान सय्यद, प्रदेश युकां क्रीडा विभाग उपाध्यक्ष कुणाल जोत, वएनएसयूआई जिला सचिव वेदांत केने, शहर महासचिव ओम कुबडे, शहर क्रीडा संयोजक मोहम्मद लाईक, तेजस भालतिलक, चिन्मय बोचे, अफरोज हुसैन, कैवल्य जोत, चैतन्य सरोदे, सिद्धार्थ भोयर समेत युवक कांग्रेस व एनएसयुआय के पदाधिकारी उपस्थित थे.