अमरावती

4 अप्रैल को मंहगाई पर शिवसेना की चाय पर चर्चा

राजकमल चौक पर केंद्र सरकार का जताया जाएगा निषेध

अमरावती/ दि.2 – भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगातार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल व जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम रोजाना बढाए जा रहे है. जिससे सामान्य जनता का जीना दुर्भर हो चुका है. जनता की परवाह न करते हुए मनमाने तरीके से दामों में वृद्धी की जा रही है. जिसका निषेध व्यक्त करने 4 अप्रैल को राजकमल चौक पर शिवसेना की मंहगाई को लेकर चाय पर चर्चा आंदोलन किया जाएगा.
4 अप्रैल को सुबह 10 से 12 बजे तक आंदोलन किया जाएगा. जिसमें शामील होने का आवाहन शिवसेना के पूर्व संपर्क प्रमुख तथा नगरसेवक प्रदीप बाजड ने किया है. साथ ही शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी के सभी पदाधिकारी तथा शिवसैनिकों से सहभागी होकर मंहगाई का निषेध किए जाने का आवाहन भी पूर्व नगरसेवक तथा शिवसेना के वरिष्ठ नेता प्रदीप बाजड ने किया है.

 

Back to top button