अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रोहित पवार और नितिन कदम में चर्चा

बडनेरा के विकास धोरण के दस्तावेज सौंपे

अमरावती/दि.25– राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात के बाद चर्चा में आये संकल्प संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने पार्टी के युवा नेता एवं कर्जत के विधायक रोहित पवार से भेंट की. कदम ने बताया कि, रोहित पवार को उन्होंने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास नीति के दस्तावेज सौंपे. इस दौरान विस्तृत चर्चा भी पवार और कदम के बीच हुई. कदम ने बडनेरा के चौमुखी विकास के लिए जो उपाय बतलाये. उन पर रोहित पवार सहमत नजर आने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि, नितिन कदम की शरद पवार से भेंट पहले ही अमरावती जिले के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी है. कदम ने अपने सामाजिक कार्यों की जानकारी रोहित पवार को दी. उसी प्रकार बडनेरा क्षेत्र में वे क्या और कितने कार्य, प्रकल्प लाने के आकांक्षी है. इस बारे में भी उन्होंने युवा नेता पवार को जानकारी दी. इस समय कदम के साथ महादेव कोली समाज के संजय चुनकीकर भी उपस्थित थे. महादेव कोली समाज की 4 मांगे मुख्य रुप से रहने की ओर कदम ने पवार का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने किसानों के हित में किये गये आंदोलन की जानकारी रोहित पवार को दी. कदम ने बडनेरा क्षेत्र के शैक्षणिक, रोजगार विषयक, स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पिछले अनेक वर्षों से पिछडने का दावा किया. उसी प्रकार रोहित पवार से भेेंट के पश्चात उन्होंने कहा कि, साहेब से मुलाकात के दूसरे दिन रोहित पवार से भेंट एक सुखद ऐहसास है. दावा किया गया कि, नितिन कदम के सामाजिक सेवाकार्य और बढते जनसंपर्क से रोहित पवार खासे प्रभावित हुए हैं.

Related Articles

Back to top button