अमरावतीमहाराष्ट्र
निंभी व नांदगांव टोल संबंधी विधायक यावलकर से की गई चर्चा
भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.24-मोर्शी विधानसभा के विधायक चंदूभाऊ यावलकर ने शीत अधिवेशन दौरान मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के अत्यंत महत्वपूर्ण विषय निंभी के टोल व नांदगांव के टोल नाका इन दोनों टोल संबधी चर्चा की गई. तथा ज्ञापन भी दिया गया. इस समय वर्धा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद रामदास तडस, मोर्शी शहर के पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम, पूर्व नगरसेवक हर्षल चौधरी, भाजपा भोई समाज तहसील अध्यक्ष रवि मोरे, भाजपा सदस्य मनिश केचे उपस्थित थे. इस भेंट दौरान विधायक चंदूभाऊ यावलकर ने बताया कि, देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ जल्द ही टोल संदर्भ में बैठक लेकर कृति समिति के सदस्यों को साथ लेकर चर्चा करेंगे और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.