अमरावतीमुख्य समाचार

स्नातक चुनाव में चर्चा 50 लाख की

अकोट शहर में गश्त के दौरान पकडी गई थी रकम

* मूल मालक की शिनाख्त होते ही लौटाया गया पैसा
अमरावती/दि.30 – आज दिन भर अमरावती सहित संभाग के पांचों जिलों में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी धामधूम चल रही थी और इस चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए कहीं कोई पैसा, तो नहीं बाँटा जा रहा. इस बात पर निर्वाचन आयोग सहित पुलिस महकमे द्बारा बेहद कडी नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान बीती रात अकोला जिले के अकोट शहर में गश्त पर रहने वाले पुलिस पथक ने एक व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपए की नगद रकम बरामद की. परंतु संबंधित व्यक्ति ही रकम का मूल मालिक रहने की बात साबित होने पर रकम उसे वापिस लौटा दी गई और उसे जाने दिया गया. ऐसे में आज दिन भर इस 50 लाख रुपए को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को ध्यान में रखते हुए रविवार की शाम संभाग में जगह-जगह पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. इस दौरान अकोट शहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, एक व्यक्ति बडे पैमाने पर नगद रकम लेकर जा रहा है. ऐसे में नाकाबंदी पर तैनात पुलिस पथक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली और उसके पास बडे पैमाने पर नगद रकम पाए जाने पर उसे अकोट शहर पुलिस थाने लाया गया. जहां विनती करने पर यह रकम करीब 50 लाख 90 हजार रुपए निकली. ऐसे में रकम ले जाने वाले व्यक्ति से इसके बारे में पूछताछ की गई. इस समय तक रकम का मूल मालिक रहने वाला व्यक्ति पुलिस थाने में हाजिर हो गया और उसने रकम से संबंधित दस्तावेज पेश किए, जिसकी तसदीक हो जाने पर संबंधित व्यक्ति को रकम वापिस लौटाई गई और उन्हें जाने दिया गया.

Related Articles

Back to top button