अमरावती

आगामी मनपा चुनाव में प्र्रभाग 9 से आशुुतोष हरणे की चर्चा

अमरावती/ दि.8 – मनपा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे चुनाव मैदान में उतर रहे संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे है. इस बार सभी राजनीतिक दलों ने मनपा चुनाव में युवाओं को अवसर देने का मानस बनाया है. ऐसे में प्रभाग क्रं. 9 रामपुरी कैम्प के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशुुतोष हरणे की चर्चा युवाओं में है. आसुतोष हरणे निदर्लीय तौर पर मनपा चुनाव में प्रभाग क्रं. 9 से अपनी दावेदारी पेश कर सकते है.
आशुुतोष हरणे का प्रभाग क्रं.9 रामपुरी कैम्प में सामाजिक क्षेत्र में बहुत बडा योगदान रहा है. आसुतोष हरणे समाज सेवा के साथ शिक्षा क्षेत्र में भी अग्रणी है. हाल ही में उन्होंने पत्रकारिता की परीक्षा में 89 फीसदी अंक हासिल किए थे. प्रभागवासियों का रुझान उनकी ओर बढा है. लोग उन्हें आगामी प्रत्याशी के रुप में देख रहे है. फिलहाल उनके निर्दलीय चुनाव लडने की चर्चा परिसर में व्याप्त है.

Back to top button