*शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मनाया हिरक महोत्सव
अमरावती/दि. 26– स्थानीय शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के हीरक महोत्सव उपलक्ष्य में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया था. इस परिषद का उद्घाटन 20 दिसंबर को हुआ व समापन 21 दिसंबर को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वीएनआईटी नागपुर के प्राध्यापक डॉ. अश्विनकुमार ढोबले व शाह एंड एंकर कच्छी अभियांत्रिकी महाविद्यालय मुंबई के प्राचार्य डॉ. भावेश पटेल प्रमुखता से उपस्थित थे.
परिषद का आयोजन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले के मार्गदर्शन में मुख्य समन्वयक डॉ. राजेश मेटकर, सहायक समन्वयक डॉ. शांतनू लोही, डॉ. शुभदा ठाकरे, वर्णित उबरहंडे, पीयूष सचवानी व महाविद्यालय के छात्रों ने किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले ने परिषद को महत्वपूर्ण दिशा दी और अभियांत्रिकी क्षेत्र में सस्टेनेबल डेव्लपमेंट के क्षेत्र में नये संसोधन की जानकारी दी. मुख्य समन्वयक डॉ. राजेश मेटकर ने परिषद को दिशा देते हुए सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट के लिए अभियांत्रिकी योगदान पर जोर दिया. विविध क्षेत्र के तज्ञों ने उनका अनुभव का आदान-प्रदान किया और अभियांत्रिकी तकनीकि के माध्यम से सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट के ध्येय का पूर्तता के लिए नये उपाय बताए.