मोर्शी- दि.26 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गत आठ वर्षों से अच्छे दिन के नाम पर महंगाई बढ़ने के कारण सामान्य नागरिकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई है. इनमें जीवनावश्यक वस्तु,शालेय वस्तु,खाद्य तेल, पेट्रोल,डिजल,गैस सिलेंडर में दरवृद्धि हुई है.गैस सिलेंडर गरीब महिलाओं को 1100 रुपए में भरकर लाना आर्थिक परिस्थिति के कारण कठिन हो गया है. इस बारे में पूछताछ के लिए व लोगों की भावना को जानने के उद्देश्य से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रत्येक तहसील व शहर में इस तरह से महंगाई पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके चलते मोेर्शी शहर के जयस्तंभ चौक पर भी महंगाई पे चर्चा आंदोलन किया गया.
इस आंदोलन का नेतृत्व रमेश काले ने किया था. आंदोलन दरमियान केंद्र सरकार के महंगाई विरोधी नियोजन का निषेध किये जाने के साथ ही नारेबाजी की गई. इस समय महंगाई पर रमेश काले,भूषण कोकाटे, नंदकिशोर गांधी, प्रफुल भोजने व छत्रपती भोकरे, रामदास डवले, निलेश तट्टे, राजेन्द्र लाखोडे वासुददेव तायवाडे, नेवारे काका ने अपने विचार व्यक्त किये. इस समय नितिन पन्नासे, राजाभाऊ साठवणेस वासुदेव तायवाडे, छत्रपती भोकरे, सुनील देशमुख, वसीम कुरेशी, मिलिंद कांबले, भाऊराव नाचोने, राजेन्द्र लाखोडे, चंद्रकांत जवंजाल,दिवाकर पैठणकर, संदीप दामले, प्रकल्प वानखडे, परीक्षित कानफाडे पवन कालमेघ, हमीद खां पठान,अझरखान,गोलू शेख, प्रकाश काले,राजेश मालठाणे,गोपाल चोपड़े,केशवराव पांडे, साहेबराव रडके, माणिकराव पाटील, रामदास डवले, प्रभाकर चौधरी, शेख खालील शेख जलील, निलेश तट्टे, सचिन पांचाले, शुभम बोंडे, रवि मुंडे,रवि परतेकी, शुभम इंगले, शोएब खान एजाज अली, हारुन खां पठान,सय्यद इरफान,अनिकेत कडू,अब्दुल वहीद, संदीप सायवां, भैयासाहब वानखडे, साहेबां रडके,नरेन्द्र रामटेके, प्रकाश विघे, विनोद कुकडे, अमृते सर, जावेद पठान, संजय ठाकरे, मंगेश ठाकरे, शुभम वसु, श्रेयस तायवाडे,राजेश चरोडे,अजहर खान,सुमित भागवत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.