चिखलदरा में कुपोषण, बालमृत्यु और रोजगार पर चर्चा
गाभा समिति की बैठक, अधिकारियों की मौजूदगी
अमरावती /दि. 16– मेलघाट के कुपोषण, बालमृत्यु, रोजगार, स्वास्थ सेवा तथा मुलभूत सुविधा के मुद्दो पर बुधवार 15 जनवरी को चिखलदरा में प्रशासन की तरफ से गाभा समिति की बैठक में समीक्षा की गई. जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई.
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, गटविकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकले, सहायक गटविकास अधिकारी जीवनलाल भिलावेकर सहित विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर अधिकारियों ने मोथा गांव भेंट देकर वहां के स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसानों से चर्चा की. मेलघाट की रबडी विख्यात है. पर्यटकों तक दर्जेदार रबडी पहुंचाने के लिए नियोजन किया गया. इसके अलावा स्थानीय ग्रामवासी विशेष कर महिलाओं की तरफ से उत्पादित होनेवाले साहित्य की बिक्री करने के लिए उन्हें उनके अधिकार का बाजारपेठ उपलब्ध कर देने के लिए उपाययोजना करने के निर्देश जिलाधिकारी व सीईओ ने अधिकारियों को दिए.