अमरावतीमुख्य समाचार

चिमोटे, ढोणे व लोढा के नामों पर चर्चा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले पहुंचे अमरावती

* पार्टी की संभागीय बैठक में चल रहा विमर्श
अमरावती/ दि.9 – आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की सीट हेतु होने जा रहे अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस की ओर से किसे प्रत्याशी बनाये जाए, इसपर विचार-मंथन करने हेतु कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले आज दोपहर बाद अमरावती पहुंचे और उन्होंने स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सभागार में संभाग के पांचों जिलों से आये पार्टी के प्रमुख प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुए विचार-विमर्श किया. यद्यपि इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया था, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की उपस्थिति के बीच चली इस बैठक में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के लिए अमरावती के पूर्व महापौर व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे सहित अकोला निवासी डॉ. सुधीर ढोणे व यवतमाल के वणी निवासी डॉ. महेंद्र लोढा के नामों पर चर्चा की गई.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कुछ समय पूर्व तक विधान परिषद की स्नातक निर्वाचन सीट हेतु पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे को काफी सशक्त दावेदार माना जा रहा था. वहीं कुछ समय पश्चात अकोला से वास्ता रखने वाले और विगत लंबे समय से पार्टी के साथ जुडे डॉ. सुधीर ढोणे ने भी इस चुनाव के लिए टिकट मिलने हेतु अपनी दावेदारी पेश की. वहीं संभागीय स्तर की बैठक के समय यवतमाल जिले के वणी में करीब 100 बेड का अस्पताल चलाने वाले डॉ. महेंद्र लोढा का नाम भी प्रदेशाध्यक्ष पटोले के सामने विमर्श हेतु पहुंचा. ऐसे में आज संभागीय स्तर की बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने तीनों नामों पर विचार-विमर्श करते हुए अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जीत की संभावनाओं को टटोला. समाचार लिखे जाने तक प्रदेशाध्यक्ष पटोले की विचार-मंथन बैठक जारी थी.

Related Articles

Back to top button