अमरावती

मरीजों व उनके परिजनों की समस्याओं पर की गई चर्चा

मोर्शी में रुग्णसेवक समिति की बैठक

मोर्शी/दि.२०- रुग्णसेवक सुरेश भाऊ तायडे मित्रपरिवार समिती की मोर्शी शहराध्यक्ष भारती महाजन के मार्गदर्शन में अंबाडा गांव में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता रुग्णसेवक सुरेश भाऊ तायडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा.अशोक वानखडे, दीपक मेटांगे समेत समिति कीा उपाध्यक्ष सारिका गावंडे, उपाध्यक्ष मुमताज पठाण, संपर्क प्रमुख सुशीला आडमाचे, सलाहकार समिति की वर्षा गाडगे, कल्पना पाखोडे, सदस्य कल्पना राऊत उपस्थित थे. गांव में रुग्णसेवा के बारे में रवि मेटकर व सुरेश तायडे ने मार्गदर्शन किया. महिलाओं ने रुग्णसेवा क्या है? मरीजों के परिजनों को कौन-कौनसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, इस बारे में बताया. बैठक में महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं रखी. किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीजों को असुविधा नहीं होने संबंध में आश्वस्त किया. मरीजों को सहयोग करने और उत्तम सेवा देने का आश्वासन समिति के सदस्यों ने दिया. पहली बार महिलाओं ने यह उपक्रम आयोजित करने पर तहसील की महिलाओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.

Back to top button