अमरावतीमहाराष्ट्र

अनुसूचित जनजाति की समस्याओं पर चर्चा

आयोग अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.9-वरुड और मोर्शी तहसील के हमलापुर परिसर की अनुसूचित जनजाति के करीब 600 लोगों को शैक्षणिक व निवासी पहचान पत्र के अभाव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राहुल दिलीपराव पांडाग्रे ने सुनील मसराम, रवि परतेती, जय ताटस्कर, अजय दुर्वे, स्वप्नील भाऊ, कांतीलाल सिरसाम, कमलेश वागद्रे, सौरभ धोटे के सहयोग से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाती आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्यजी से भेंट कर इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आयोग अध्यक्ष से वरूड और मोर्शी तहसील के अनुसूचित जनजाति समाज के विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, और निवासी प्रमाणपत्र के अभाव में आने वाली दिक्कतों का समाधान करने की मांग की. जिस पर आयोग अध्यक्ष ने इस पर जल्द ही उपाय योजना करने का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button