अमरावती

“कोविड अस्पतालों की उपयोगिता” पर चर्चा

अमरावती दी ३– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन ने एक वेबिनार के रूप में “कोविड अस्पतालों की उपयोगिता” पर एक चर्चा का आयोजन किया. सभा के आरंभ में क्लब के अध्यक्ष श्री विनायक कडू ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
श्रीमती शिखा मोंगा ने प्रेरणादायक प्रसंग बताते हुए सुविचार प्रस्तुत किये. श्री हिरल अढिया ने सदस्यों की सफलता पर चर्चा करते हुए उन्हें बधाई दी. सत्र के मुख्य अतिथि दै प्रतिदिन अखबार के संपादक श्री नानक आहूजा ने कहा कि कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या और सीमित सरकारी संसाधनों को देखते हुए निजी कोविड अस्पतालों की तत्काल आवश्यकता है. मुख्य वक्ता डॉ. अरुण हरवानी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह बीमारी तेजी से फैलती है और व्यक्तिगत सुरक्षा इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है. उन्होंने सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समुचित उत्तर दिये. कार्यक्रम का संचालन डाॅ राजेश बुब ने किया. अंत में सचिव श्री आशीष गताडे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक डॉ सतीश अग्रवाल सहित सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया.

Related Articles

Back to top button