
मोर्शी/दि.10-सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पंचायत समिति मोर्शी के गटविकास अधिकारी के कक्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की पेंशन अदालत हुई. पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. इसमें चयन श्रेणी, 85 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को बेसिक वेतनवृद्धि योजना का लाभ, केंद्र प्रमुख वेतनवृद्धि आदि मुद्दे संगठन द्वारा रखे गए. प्रशासन द्वारा इस संबंध में सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया. संगठन ने रखे मुद्दे तथा समस्या का निपटारा करने का आश्वासन शिक्षा विभाग ने दिया. इस पेंशन अदालत में गटविकास अधिकारी उज्वला ढोले, शिक्षा विभाग अधीक्षक विलास दुपारे, अ.भा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आर.बी. तुरखेडे, सचिव शिवहरी भोंबे, तहसील अध्यक्ष श्रीखंडे, सचिव आर.जी. कोथलकर, कोलमकर, साने गुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, भरत राउत, दिगांबर निचीत, कांडलकर, अरूण ढवले आदि प्रमुखता से उपस्थित थेे.