अमरावती

जिप शिक्षा समिती की सभा में विविध विषयों पर हुई चर्चा

अमरावती/दि.9 – जिला परिषद की शिक्षा समिती की सभा मंगलवार 8 दिसंबर को सभापति प्रिया दगडकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें जिप शाला अमरावती सहित धारणी में कक्षा 11 वीं की बिना अनुदानित कक्षाओं को अनुदानित कक्ष के रूप में मान्यता दिलाने के संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर उसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा इस सभा में इस बात को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ कि, जिप शालाओं के परिसर में कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और वे वहां से हटने के लिए तैयार ही नहीं है. ऐसे में जिप की मिल्कीयत रहनेवाली जगह की गिनती करते हुए सीमा निश्चित करने का प्रस्ताव भी इस सभा में पारित किया गया. इस सभा में वैशाली बोरकर, अनिल डबरासे, अनिल देशमुख व प्रमोद ठाकरे आदि सहित समिती सदस्य उपस्थित थे.

निर्माण समिती की भी सभा हुई

शिक्षा समिती के साथ ही जिला परिषद में निर्माण समिती की सभा भी आयोजीत की गई थी. जिसमें जर्जर हो चुकी कक्षाओं के कमरों की दुरूस्ती सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. इस सभा में समिती सदस्य राधिका घुईखेडकर, वनिता पाल, दत्ता ढोमणे, सारंग खोडस्कर, प्रताप अभ्यंकर, सुरेश निमकर व विक्रम ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button