अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाइल थ्रेट्स और साइबर सुरक्षा विषय पर चर्चासत्र

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का चाय पर चर्चा उपक्रम

अमरावती/दि.2-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इस वर्ष चाय पे चर्चा यह उपक्रम चलाए जा रहा है. जिसमें इस महीने चाय पर चर्चा विषय मोबाइल थ्रैट्स और साइबर सुरक्षा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सुनील सदासिवन ने बताया कि, कैसे जाने कोनसे मोबाइल एप जेनाइन है और कोनसे फ्रॉड है, मोबाइल हैकिंग होने के कारण कोनसे है और इस से कैसे बचे, नया मोबाइल और सिम कार्ड लेते समय क्या सतर्कता रखे, क्यूआर कोड स्कैनिंग में फ्रॉड से कैसे बचे, व्हाट्सएप पे फोरवर्डेड मैसेज से कैसे बचे, सोशल मीडिया के फ्रॉड से कैसे बचे इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. जिसमें बताया कि बैंकिंग के फ्रॉड साल 21-22 में 154 करोड़ और 22-23 में 10,999 करोड का हुआ है जो हर साल बढ़ रहा है. इसके लिए कैसे बचाव करे यह बताया साथ ही साइबर लिट्रेसी के बारे में बताया. उन्होंने कहा की मोबाइल चलाने के लिए भी एक्जाम रखनी चाहिए जो ये एक्जाम पास हुए उनको ही मोबाइल का यूज करने देने की स्वीकृति देना चाहिए, जिसमे डिवाइस क्राइम एंड सिक्योरिटी, ईमेल क्राइम एंड सिक्योरिटी, सोशल मीडिया फ्रॉड एंड सिक्योरिटी, सेफ ई बैंकिंग, फोटो आईडी क्राइम्स एंड सिक्योरिटी, सेफ सर्च एंड ब्राउजिंग, लॉक एक्सेस -फॉर्मेलिटी, हैकर्स एंड प्रोसोएड अटैक, मॉडर्न थ्रेट्स एंड गवर्नमेंट इनिटेटिव, साइबर लॉज के बारे में बताया. उन्होंने आगे बताया कि, फ्री ऐप्स कभी भी फ्री नही रहते, मोबाइल क्राइम्स में आईडेंटिफ ऐप्स ही इंस्टॉल करे, डिवाइस हैकिंग – सिप्टम्स, आपके मोबाइल में कोनसे ऐप्स है क्या यूज है उसकी यह जानकारी रहनी चाहिए आपको और कोनसे ऐप्स को क्या परमिशन देरे इसकी भी जानकारी रहना चाहिए, हर काम के लिए अलग अलग ईमेल आईडी रहनी चाहिए जैसे पर्सनल एंड बैंकिंग के लिए अलग और सोशल मीडिया के लिए अलग, मोबाइल के सेटिंग में परमिशन मैनेजर हमेशा चेक करते रहने चाहिए और यूसेज फ्रीक्वेंसी भी हमेशा चेक करते रहने चाहिए, सोशल ही आए हुए क्यूआर कोड का यूज नहीं करना चाहिए, डायलिंग कोड का यूज भी नही करना चाहिए. इसके लिए नागपुर के जाने माने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सुनील सदासिवन द्वारा मोबाइल थ्रेड्स और साइबर सुरक्षा पर विस्तृत में जानकारी प्रदान की गई.
इस आयोजन का मंच संचालन डॉ. मनमोहन सोनी ने किया. सुनील सदासिवन का स्वागत मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी और सचिव इंजी. पवन कलंत्री ने किया और चंदन मंत्री और मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रा. गिरीश डागा ने सम्मान चिन्ह देकर आभार माना. इस आयोजन में आभार प्रदर्शन मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी ने किया. इस समय आनंद सिकची, कमल बूब, डॉ.नवीन सोनी, डॉ. प्रसन्न राठी, डॉ. कुशल झंवर, डॉ. रामगोपाल तापड़िया, डॉ. कौस्तुभ सारडा, डॉ सुयोग राठी, शैलेश सोनी, अभिषेक झंवर, गिरीश मूंधड़ा, सीए सी. आर. सारडा, सीए शैलेश झंवर, सीए गिरीश चांडक, सीए दीपक झंवर, निकुंज राठी, विजयकुमार मूंधड़ा, राजेंद्र मंत्री, शिवरतन हेडा, श्रीप्रकाश राठी, कमलकीशोर राठी, राजेश राठी, मधुसूदन डागा, श्रेयस कलंत्री, चंदन मंत्री, ईश्वरानंद पनपालिया, दीपक लढ्ढा, डॉ. रामदेव सिकची, सुनील सिकची, कमल चांडक, डॉ प्रवीण राठी, अनुप बूब, रश्मि नावंदर, मनीषा राठी, मधु चांडक, सरला सिकची, डॉ पूनम राठी, डॉ विभुति बूब, डॉ दुर्गा राठी, अधि सोनल चांडक, अवनी चांडक, जया चांडक, मंजूषा राठी, डॉ सरिता सारडा, डॉ स्नेहल राठी, आरती मंत्री, शुभम राठौड़, अजिंक्य गुल्हाने, राजीव मोहते, डॉ दीपक धोटे, श्रेया सोलंके, उत्कर्षा विलोंदे, प्रीति हनमंते, वंदना साखरकर, स्मिता वानखड़े, मंडल के माझी अध्यक्ष डॉ गिरीश डागा, विनीत भूतड़ा, निवुत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव इंजी पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button