वसीयत का महत्व विषय पर चर्चासत्र
रोटरी इंद्रपुरी क्लब एवं केमिस्ट व ड्रगिस्ट असो. का आयोजन
अमरावती/दि.19-रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी एवं अमरावती जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट असोसिएशन हाल ही में वसीयत का महत्व के चर्चासत्र का संयुक्त आयोजन जाफरजीन प्लॉट स्थित केमिस्ट भवन में किया गया. अमरावती के प्रसिद्ध अधिवक्ता आकाश मोहता को इस चर्चासत्र के प्रमुख वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने बेहद सरल शब्दों में वसीयत के महत्व के कानूनी और पारिवारिक पहलू को उपस्थित श्रोताओं को समझाया. सभा में पधारे श्रोताओं के दिलचस्प सवालों का एड. आकाश मोहता ने समाधान कारक मार्गदर्शन किया. इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष पवन लड्डा, सचिव कुणाल गुप्ता एवं उपस्थित रोटरी इंद्रपुरी के सदस्य सचिन देशमुख, प्रशांत व्यास, सूरज तारेकर, सागर बूटे, गिरीश गगलानी, मिलन शाह इन सभी रोटरी सदस्यों ने सहयोग किया. अमरावती जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालानी व सचिव राजा नानवाणी, संघटन सचिव सागर आंडे तथा असोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष व अमरावती चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन की प्रमुख उपस्थिती ने कार्यक्रम को सफल बनाया.