अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट के आदिवासी बांधवों की समस्याओं पर राज्यपाल से चर्चा

विधायक राणा और अडसड मिले सर्किटहाऊस पर

अमरावती/दि.24- राज्यपाल रमेश बैस का आज संगाबा अमरावती विवि के दीक्षांत समारोह उपलक्ष्य आगमन हुआ. विश्रामगृह पर उनका औपचारिक स्वागत विधायक रवि राणा और विधायक प्रताप अडसड ने किया. इस समय राज्यपाल से मेलघाट के आदिवासी बहूल भागों की अनेक समस्याओं तथा विद्यार्थियों केे शैक्षणिक विषयों और रोजगार के संदर्भ में चर्चा की गई.
विधायक राणा ने अमरावती में बड़े प्रमाण में उद्योग धंधे स्थापित होने की दृष्टि से राज्यपाल से चर्चा की. इस समय विभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय, जिलाधिकारी पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त रेड्डी, जि.प. सीईओ अविश्यांत पंडा, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दूधाने, महिला शहर अध्यक्ष सुमति ढोके, विनोद गुहे, नितिन बोरेकर, सचिन भेंडे, मिलिंद कहाले, आशीष गावंडे, अविनाश तापडिया, डॉ. संतोष बनसोड, प्रा. सतीश खोडे, सुरेखाताई लुंगारे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, शैलेंद्र कस्तुरे, लाईक भाई, राऊफ पटेल, शुभम उंबरकर, अनुराग बोरेकर, अजय मोरय्या. किशोर पिवाल, सूरज मिश्रा, अमर गोलाइतकर, नीलेश भेंडे, अनूप खडसे आदि उपस्थित थे.

Back to top button