बस चार्जिंग स्टेशन के लिए महावितरण से चर्चा
प्रत्येक बस डिपों में चार्जिंग की व्यवस्था का प्रस्ताव
अमरावती/दि.12-अमरावती जिले में भी इलेक्ट्रिक बसेस शुरू करने की तैयारी राज्य परिवहन महामंडल द्बारा की जा रही है. जिसके तहत अमरावतीके लिए 50 इलेक्ट्रिक बस का प्रस्ताव महामंडल को भेजा गया है. इन बसेस को चार्ज करने के लिए प्रत्येक बस डिपों में चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है. बस चार्जिंग स्टेशन के लिए महावितरण से चर्चा शुरू है. प्रत्येक डिपों में चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रस्ताव महावितरण को दिया गया है. ऐसी जानकारी विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने दी.
प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसेस जिले के सडकों पर भी दौडेंगी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर लगातार प्रयास शुरू है. जिसके प्राथमिक स्तर पर ही महामंडल को 50 इलेक्ट्रिक बसेस का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं इन बसेस को चलाने के लिए उन्हें बार-बार चार्ज करना पडेगा. इसलिए जिले के सभी 8 बस डिपों में चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जायेंगे. अमरावती, दर्यापुर व वरूड में सर्वप्रथम चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. उसके बाद अन्य 5 डिपों में भी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम शुरू होगा. महावितरण द्बारा चार्जिंग स्टेशन लगाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होने का विश्वास भी रापनि के स्थानीय अधिकारियों ने जताया है.