सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर हुआ रोग निदान शिविर
विश्व कर्करोग दिन (World Cancer Day) पर आयोजन
अमरावती/दि.6 – स्थानीय रविनगर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर रोड के समीप श्रीकृपा जनआरोग्यम जेनेरिक मेडिकल स्टोअर्स में नवजीवन मल्टीसर्व्हीसेस व डॉ.अमोल कोहले संचालित कौशल्य फाउंडेशन व जनआरोग्यम् जेनेरिक प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान से 4 फरवरी की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क ब्लडा शुगर तथा कैन्सर निदान शिविर का आयोजन किया गया था.
इस वक्त कैन्सर तज्ञ डा.अनंत पोरे ने मरीजो की नि:शुल्क जांच कर मार्गदर्शन किया. आज समाज में कर्करोग संदर्भ में जनजागृति लाना यह समय की जरुरत है, ऐसा प्रतिपादन डॉ.अनंत पोरे ने किया. नवजीवन मल्टीसर्व्हीसेस संचालक अनुराग खेरडे ने कैन्सर के मरीजों कों सरकारी, निमसरकारी योजना जानकारी दी. कार्यक्रम की सफलतार्थ श्रीकृपा जनआरोग्यम् जेनेरिक मेडिकल स्टोअर्स के संचालक अमोल पंडीत बंड ने प्रयास किये. इस कार्यक्रम का लाभ 51 मरीजों ने लिया. आभार प्रदर्शन अतुल टावरी व गजेश मिरकुटे ने किया.