अमरावती

रोग निदान शिविर को उत्स्फुर्त प्रतिसाद

सेवानी मॅटर्निटी अस्पताल व इनफर्टिलिटी क्लीनिक का उपक्रम

अमरावती/दि.28 – सेवानी मॅटर्निटी अस्पताल व इनफर्टिलिटी क्लीनिक द्बारा 26 जून को सुबह 10 से लेकर दोपहर 4 बजे भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर को मरीजों द्बारा उत्सफुर्त प्रतिसात दिया गया. शिविर में वधंत्व निवारण, मासिक धर्म की समस्या, व्हजायनल डिस्चार्ज, ऑव्हेरियन सिस्ट, पीसीओडी तथा फायब्राईड युटेरस के रोग का निदान तथा मार्गदर्शन किया गया.
शिविर में घुटने का दर्द, कमर का दर्द के लिए बीएमबी टेस्ट नि-शुल्क रखी गई. इस अवसर का लाभ लगभग 50 मरीजों ने लिया. यह आयोजन सेवानी मॅटर्निटी अस्पताल व इनफर्टिलिटी क्लीनिक बापू कॉलोनी, कंवर नगर की संचालिका, डॉ. पुष्पा सेवानी व डॉ. पूजा खेतपाल, द्बारा किया गया था. शिविर को सफल बनाने संयुक्ता मेडिकल के संचालको द्बारा अथक प्रयास किया गया.

Back to top button