अमरावती

सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप से बाइज्जत बरी

अमरावती/दि.12 – सरकारी काम में दिक्कत पैदा करने के मामले में नामजद किये गये वरूड निवासी सागर सतीश खेरडे को अदालत द्वारा निर्दोष बरी किया गया.
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई 2016 को वरूड पंचायत समिती के गटविकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर सागर खेरडे ने कुएं के अनुदान का धनादेश निकालने को लेकर जबर्दस्त विवाद किया था. इस समय बीडीओ ने जब उसे यह बताया कि, किसी अन्य का धनादेश तुम्हारे नाम नहीं निकल सकता है, तो खेरडे ने बीडीओ के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी तथा सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की. जिसकी शिकायत मिलने पर वरूड पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही अदालत में चार्जशीट पेश की. जहां पर जिला व सत्र न्यायाधीश क्रमांक 6 धर्माधिकारी ने दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद पुख्ता सबूतों के अभाव में सागर खेरडे को बाइज्जत बरी कर दिया. बचाव पक्ष की ओर से एड. अतुल चुटके ने पैरवी की. जिन्हें एड. निलकंठ तायडे, एड. अजय लुंकड व एड. स्नेहलता आनंद ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button