अमरावतीमुख्य समाचार

काटकुंभ के मुख्याध्यापक की घिनौनी हरकत

क्लास रुम में लघुशंका, शराब पीने, वहीं सोने जैसी करतुत

* अभा आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष ने मुख्याधिकारी से की शिकायत
* मुख्याध्यापक राजनकर व उसे बचाने वाले बीडीओ व बीओ पर कार्रवाई की मांग
धारणी/ दि.23 – धारणी पंचायत समिति काटकुंभ स्थित जिला परिषद स्कूल में अविनाश राजनकर नामक मुख्याध्यापक कार्यरत है. वह पिछले पांच वर्षों से शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के कामकाज के समय क्लास रुम में लघुशंका करने, स्कूल में ही सोने, वहीं तंबाखु खाने, गांव में घुमकर शराब पीकर आने, पोषण आहार पकाने वाली महिला के घर में सो जाने जैसी घिनौनी हरकत कर रहा है. इससे संबंधित वीडिओ, फोटो यहां के बीडीओ व बीओ अधिकारियों को दिखाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. प्रति माह मुख्याध्यापक से रुपए लेकर नियम तोडकर नियुक्ति पत्र देकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड करने वाले मुख्याध्यापक के साथ अधिकारी को भी वहां से तत्काल हटाए व कडी कार्रवाई करे, ऐसी मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद धारणी व चिखलदरा के अध्यक्ष संदीप तोटे ने जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, जिप स्कूल काटकुंभ पंस. धारणी के मुख्याध्यापक अविनाश राजनकर पिछले पांच वर्षों से शराब की नशे में धुत होकर नौकरी कर रहा है, परंतु रुपए खाकर अधिकारी बीईओ वरघट केवल मौन देखने का काम कर रहे है. शासन को लाखों रुपयों से लूटा जा रहा है. अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा हेै. शिकायत देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई न करते हुए जीवनदान दिया जा रहा है. जिससे आदिवासी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड हो रहा है. पिछले पांच वर्ष पूर्व स्कूल में पदासीन हुए मुख्याध्यापक जुलाई 2017 में नशे में ध्ाुत होकर हंगामा करने के बाद बगैर सूचित किये गांव भाग गया था. परंतु राजनेताओ का सहारा लेकर फिर से किसी तरह की कार्रवाई न होते हुए वह काम पर लौट गया. स्कूल के क्लास रुम में ही गंदगी फैलाई जा रही है. नशे में धुत होकर खुलेआम लघुशंका करता है. वहीं सोना, वहीं गंदगी फैलाना, वहीं तंबाखु खाना जैसे विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्यपर विपरित परिणाम हो रहा है. इसके वीडियो, फोटो तैयार कर संबंधित अधिकारियों को दिखाए गए, परंतु कार्रवाई नहीं हुई. मुख्याध्यापक राजनकर व बीईओ वरघट को तत्काल नोैकरी से हटाया जाए, ऐसा नहीं करने पर मंत्रालय में आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से संदीप तोटे ने दी है.

 

Related Articles

Back to top button