-
मरणोपरांत नेत्रदान करनेवाले व्यक्तियों को किया गया याद
-
संबंधित परिजनों का हुआ भावपूर्ण सत्कार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा मनाया जाता है. जिसके तहत दिशा ग्रुप, दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन, दिशा आय बैंक तथा प्रयास सेवांकुर के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाईन तरीके से ‘दृष्टि-२०२०‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत रोजाना शाम ८ बजे दिशा ग्रुप व प्रयास सेवांकुर के फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल के जरिये रोजाना शाम इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा अपने मार्गदर्शक विचार प्रस्तुत किये जा रहे है. साथ ही विगत दिशा ग्रुप के जरिये मरणोपरांत नेत्रदान करनेवाले व्यक्तियों का पुण्यस्मरण करते हुए उनके परिजनों को भावपुर्ण तरीके से सम्मानित किया जा रहा है. इस आयोजन के आठवे दिन ख्यातनाम निवेदिका व गायिका अनघा मोडक बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. साथ ही दिशा संस्था व अस्मिता शिक्षा संस्था की ट्रस्टी डॉ. मिनल ठाकरे, वाशिम के नेत्रदान कार्यकर्ता प्रज्वल गुलालकरी, प्रयास सेवांकुर के संचालक डॉ. अविनाश सावजी तथा दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्नील अरूण गावंडे भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम में संचालन शुभम भडांगे ने किया. इस अवसर पर मरणोपरांत नेत्रदान करनेवाले स्व. मधुकर काले व स्व. श्रीमती कृष्णा बख्तार का पुण्यस्मरण करते हुए काले परिवार व बख्तार परिवार को सम्मानित किया गया.